Hyundai की बत्ती करने गुल आ गई Maruti Baleno Regal Edition, नए अवतार के साथ दमदार माइलेज 

Maruti Baleno Regal Edition: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के अंदर आने वाली मारुति सुजुकी बलेनो को एक नए एडिशन के साथ लांच कर दिया है। मारुति सुजुकी बलेनो भारतीय बाजार में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है, और अब इसे एक नई खास एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

मारुति सुजुकी बलेनो रेगल एडिशन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स और एक्सेसरीज ऑफर किया जा रहे हैं, जिसकी कुल कीमत 45,829 रुपए से 60,199 वेरिएंट के आधार पर होने वाला है। आगे मारुति सुजुकी बलेनो रेगल एडिशन के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

Maruti Baleno Regal Edition price

Maruti Baleno Regal Edition
Maruti Baleno Regal Edition

मारुति सुजुकी बलेनो रेगल एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से थोड़ी प्रीमियम होने वाली है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। 

Maruti Baleno Regal Edition

रेगल एडिशन में आपको कई बेहतरीन एसेसरीज ऑफर्स किया जा रहा है। सामने की तरफ इसमें एक नया कॉस्मेटिक ग्रिल गार्निश के साथ, फोग लैंप गार्निश, सामने की तरफ अंदर बॉडी स्पॉयलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, पीछे की तरफ अंडरबॉडी  स्पॉयलर और पीछे के दरवाजों पर गार्निश ऑफर किया जा रहा है। 

Maruti Baleno Regal Edition Features

अंदर की तरफ केबिन में आपको स्टाइलिंग किट के साथ रह एडिशन की बैचिंग और एक नया सेट कवर, विंडो कर्टंस और सभी मौसम के लिए मेट मिलते हैं। इसके अलावा इसके केबिन में और भी कई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह अपने वर्तमान फीचर्स के साथ संचालित किया जाता है।

इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट पीछे की यात्रियों के लिए, आगे की तरफ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और 6 एयर बैग स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। 

Maruti Baleno Regal Edition Engine

बोनट के नीचे मारुति सुजुकी बलेनो रेगल एडिशन को पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 89 Bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके साथी कंपनी से सीएनजी संस्करण में भी पेश करती है जहां पर यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

Maruti Baleno Regal Edition Variant Vice Accessories

नीचे कंपनी के द्वारा वेरिएंट के आधार पर दी जाने वाली एसेसरीज के बारे में और उसकी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारियां दी गई है। 

Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Complimentary Package across variants
ALPHAZETADELTASIGMA
Front Underbody SpoilerFront Underbody SpoilerFront Underbody SpoilerFront Underbody Spoiler
Rear Underbody SpoilerRear Underbody SpoilerRear Underbody SpoilerRear Underbody Spoiler
Seat Cover (Dual Tone Liner Finish)Seat Cover (Dual Tone Liner Finish)Seat Cover (Dual Tone Liner Finish)Seat Cover (Dual Tone Liner Finish)
All Weather 3D MatAll Weather 3D MatAll Weather 3D MatAll Weather 3D Mat
Body Side MouldingBody Side MouldingBody Side MouldingBody Side Moulding
Mud FlapMud FlapMud FlapMud Flap
3D Boot Mat3D Boot MatGrille Upper Garnish – Chrome3D Boot Mat
Grille Upper Garnish – ChromeGrille Upper Garnish – ChromeRear Garnish – ChromeGrille Upper Garnish – Chrome
Rear Garnish – ChromeRear Garnish – ChromePremium Steering Cover (Grip PU)Rear Garnish – Chrome
Interior Styling KitPremium Steering Cover (Grip PU)Interior Styling KitPremium Steering Cover (Grip PU)
Back Door Garnish – ChromeInterior Styling KitBack Door Garnish – ChromeInterior Styling Kit
High Performance Vacuum CleanerBack Door Garnish – ChromeHigh Performance Vacuum CleanerBack Door Garnish – Chrome
Fog Lamp Garnish – ChromeHigh Performance Vacuum CleanerFog LampMid Chrome Garnish
NEXA Cushion BlackFog Lamp Garnish – ChromeMid Chrome GarnishHigh Performance Vacuum Cleaner
Logo Projector LampNEXA Cushion BlackNEXA Cushion BlackFog Lamp
Premium Body CoverLogo Projector LampPremium Body CoverPremium Body Cover
Door VisorPremium Body CoverDoor VisorNEXA Cushion Black
Protective Sill GuardDoor VisorProtective Sill GuardDoor Visor
Window Curtain (4 door)Protective Sill GuardRear Parcel Shelf
Air Inflator – Digital
Logo Projector Lamp
Gel Perfume – Breeze
Window Curtain (4 door)
Chrome Handle (1 Hole)
Rs. 45,829Rs. 50,428Rs. 49,990Rs. 60,199

Also Read:- Maruti की करने छुट्टी आ गई Toyota Rumion Limited Festival, कम क़ीमत के साथ दमदार माइलेज 

GadiJagat

नमस्ते, मेरा नाम ज्योति कुमारी है और मे झारखंड से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रही हूँ। अब, Gadijagat.com की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद