Hyundai की बजाने बैंड, इस दिन आ रही Maruti New Dzire 2024, लेटेस्ट तकनीकी के साथ माइलेज का बाप 

Maruti New Dzire 2024: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपने नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी डिजायर वर्तमान में एंट्री लेवल सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली सेडान है। मारुति ने इससे पहले अपनी स्विफ्ट को भी चौथी जनरेशन के साथ लॉन्च कर दिया है, और अब बहुत जल्द अपनी नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को भी लॉन्च करने जा रही है जिसकी तारीख का खुलासा भी कर दिया गया है। 

आगे मारुति सुजुकी डिजायर के लॉन्च तारीख के साथ-साथ नई जनरेशन डिजायर में को क्या-क्या मिलने वाला है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। 

Maruti New Dzire 2024 Launch Date in india

आगामी नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। इसी के साथ कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा करने के साथ-साथ इसके माइलेज और फीचर्स के बारे में भी आधिकारिक तौर पर खुलासा करने वाली है। 

Maruti New Dzire 2024
Maruti New Dzire 2024

Maruti New Dzire 2024 Design

आगामी नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर काफी हद तक चौथी जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करने वाला है। इसकी जानकारी सामने इकाई जासूसी छवियों से पता चलती है, सेडान में सामने की तरफ एक बड़ा क्रोम सिलेक्ट फिनिश के साथ ग्रिल, एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ नया बंपर और स्पोर्टी लुक मिलता है।

जबकि साइट प्रोफाइल में इसे नया डिजाइन की जगह एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाने वाला है। पीछे की तरफ इसमें नया पुनः डिजाइन किया गया एलइडी तैल लाइट यूनिट के साथ मॉडर्न लाइटिंग एलिमेंट्स का भी प्रयोग और स्पॉयलर के साथ शर्क फिन एंटीना मिलने वाला है। नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के रोड उपस्थित अन्य सिडान की तुलना में काफी अधिक प्रीमियम होने वाली है। 

Maruti New Dzire 2024 Cabin And Features

अंदर की तरफ केबिन में हमें एक नया डुएल टोन ब्लैक और बेंज केविन थीम मिलने वाला है, जो की काफी हद तक स्विफ्ट 2024 से ही प्रेरित होने वाला है। इसके अलावा भी अंदर की तरफ हमें अब 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सम में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाला है।

अन्य सुविधाओं में इसे वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल के साथ पीछे की यात्रियों के लिए भी AC कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, एंबिएंट लाइटिंग मिलने वाला है। एक और खास बात मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर इस सेगमेंट की पहली गाड़ी होने वाली है जिसमें सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। 

Maruti New Dzire 2024 Safety Features

सुरक्षा सुविधा के तौर पर नई जनरेशन डिजायर को सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले हैं। इसके अलावा भी इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलने वाला है। 

Maruti New Dzire 2024 Engine

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए कंपनी नया ज सीरीज 3 सिलेंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग करने वाली है। यह इंजन विकल्प 82 Bhp और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। इसमें आपको पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पांच स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा भी कंपनी लॉन्च के समय ही इसके सीएनजी विकल्प से भी पर्दा उठाने वाली है। 

Maruti New Dzire 2024 Price

आगामी नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट दजीरे की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 6.70 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद यह Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze के साथ होने वाला है। 

Also Read:- Tata का करने सफाया, वापस आ रही 2025 Maruti Omni Electric अवतार में, बस एक चार्ज पर 500km रेंज 

GadiJagat

नमस्ते, मेरा नाम ज्योति कुमारी है और मे झारखंड से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रही हूँ। अब, Gadijagat.com की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद