Tata Curvv ICE Coupe : भारत में इन दिनों टाटा कंपनी ने Auto सेक्टर मार्केट में तबाही मचा रखी है क्योंकि टाटा मोटर्स में आए दिन एक से बढ़कर एक गाड़ियों को लॉन्च कर रहा है। एक बार फिर Tata Motors अपनी नई शानदार SUV को लॉन्च करने जा रही है। इस SUV का नाम Tata Curvv ICE Coupe है। कंपनी Tata Curvv ICE Coupe को 2 सितम्बर, 2024 को भारत में लॉन्च करेगी।
टाटा मोटर्स की कार भारत में बहुत पॉप्युलर हो गई हैं। Tata Curvv ICE Coupe भारत में जल्द ही पेश होने वाली हैं। टाटा ने कई सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में पेश किया है। इस SUV का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस SUV का डिजाइन कुछ अलग है लेकिन काफी आकर्षक है। टाटा की यह कार तीन इंजन डीजल-पेट्रोल वेरिएंट के साथ आएगी। कंपनी में इस नई एसयूवी में कई लग्जरी फीचर्स को शामिल किए हैं। आइये इस कॉन्टेंट में Tata Curvv ICE Coupe कार में मिलने वाले पावर, परफॉर्मेंस, फीचर्स, कीमत और इसकी जरुरी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं। अगर आप पर टाटा की कोई नई कर खरीदना चाहते हैं तो आप Tata Curvv ICE Coupe के लॉन्चिंग के बाद इसे खरीद सकते हैं लेकिन इस कार को लेने से पहले आपको इस Tata Curvv ICE Coupe कार की डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए।
Read More : ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही तहलका मचाने आ रही है New Mahindra Thar EV, दमदार इंजन के साथ ADAS
Tata Curvv ICE Coupe Design
Tata Curvv ICE Coupe कार की डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन Tata Curvv के डिजाइन से काफी अलग हैं। यह कार कूपे SUV इसलिए है क्योंकि इस कार में ढलान वाली छत देखने को मिलेगी। साथ ही इस कार में स्लिप हेडलैम्प, LED डीआरएल, डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी टेललाइट्स देखने को मिलेगी। इस खूबसूरत कार की डिज़ाइन देख दर्शक इसकी तरफ खिंचे चले आएंगे।
Tata Curvv ICE Coupe Power & Performance
बात करें Tata Curvv ICE Coupe के पावर और परफॉर्मेंस की तो यह कार डीजल पेट्रोल वेरिएंट के 3 इंजन के साथ आएगी। इस कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर turbo petrol, 1.5-लीटर डीजल और नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन turbo petrol इंजन शामिल है। वेरिएंट के बेस पर इस SUV में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) gearbox के ऑप्शन मिलते हैं।
Read More : सबके दिलों पर राज करने जल्द आ रहा Bajaj Chetak 3201, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखें कीमत
Tata Curvv ICE Coupe Features & Safety Features
Tata Curvv ICE Coupe कार के फीचर्स की बात करें तो इस SUV में कई लग्जरी फीचर्स शामिल हुए हैं। इस कार में यूजर्स को 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, panoramic sunroof, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस SUV में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा की इस कार में 6 एयरबैग, लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), TPMS (Tire Pressure Monitoring System), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक 360-degree camera जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
Read More : Auto की दुनिया में कहर बरसाने आ गयी New Tata Curvv EV 2024, एडवांस फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ
Tata Curvv ICE Coupe Price, Launch & Rivals
Tata Curvv ICE Coupe कार के कीमत की बात करें तो हालांकि अभी TataCurvv ICE Coupe कार की कीमत जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा अनुमान है की कंपनी इस कार को एक बेहतर बजट में लॉन्च करेगी। मार्केट में इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के आसपास होगी। Tata कंपनी Tata Curvv ICE Coupe को 2 September, 2024 को भारत में लॉन्च करेगी। TataCurvv ICE Coupe कार का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Citroen Basalt Coupe SUV के साथ होगा।
Read More : ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही तहलका मचाने आ रही है New Mahindra Thar EV, दमदार इंजन के साथ ADAS
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !