Citroen C3 Hatchback 2024 : इन दिनों बहुत सारी कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। Citroen एक Auto सेक्टर निर्माता कंपनी है। Citroen कंपनी ने अपनी शानदार कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार का नाम Citroen C3 Hatchback है। Citroen एक फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी है। भारतीय मार्केट में Citroen की गाड़ियों को भी बहुत पसंद किया जाता है।
हाल ही में Citroen कंपनी ने अपनी नई SUV Basalt Coupe को लॉन्च किये थे। Citroen की ये कार बहुत भी दमदार है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षण है। इसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। भारत में गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ रही है। अगर आप भी इस साल कोई नई शानदार और दमदार कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो अभी हाल ही में लॉन्च हुई Citroen C3 Hatchback 2024 को खरीद सकते हैं क्योंकि यह कार शानदार और दमदार है।
लेकिन इससे पहले आपको Citroen C3 Hatchback 2024 की डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए। आइये इस आर्टिकल में Citroen C3 Hatchback 2024 की इंजन, फीचर्स, कीमत और इससे सम्बन्धित जरुरी जानकारी को जानते हैं।
Read More : धमाल मचाने आ गयी Hyundai Venue S Plus, इलेक्ट्रिक सनरुफ और दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी बवाली
Citroen C3 Hatchback 2024 Engine Specification
Citroen C3 Hatchback 2024 के इंजन की बात करें तो इस कार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इस कार के पहले वाले इंजन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82PS/115Nm) उपलब्ध है। इस कार के दूसरे वाले इंजन में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110PS/190Nm) में उपलब्ध है। इस कार में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-speed मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। जबकि टर्बो इंजन के साथ 6-speed मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। इसमें अभी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं उपलब्ध किया गया है। Citroen C3 Hatchback कार की इंजन क्षमता एकदम दमदार है।
Read More : पेश हो गयी 100 km रेंज वाली Mahindra e-Alfa Plus इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ !
Citroen C3 Hatchback 2024 Seating Capacity and Boot Space
Citroen C3 Hatchback 2024 के सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह कार 5 सीटर हैचबैक है। Citroen C3 Hatchback 2024 के बूट स्पेस की बात करें तो इस कार के बूट स्पेस 315 लीटर है।
Read More : रक्षाबंधन ऑफर ! 11 से 20 अगस्त तक कंपनी दे रही iVOOMi Jeet X ZE Offer, तीन राइडिंग मोड के साथ एडवांस फीचर्स
Citroen C3 Hatchback 2024 Features & Safety Features
CitroenC3 Hatchback 2024 के फीचर्स की बात करें तो इस हैचबैक कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में Apple कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस Android Auto और रियर साइड के लिए फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स इस कार में शामिल हैं। बात करें CitroenC3 Hatchback 2024 के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS with EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
Read More : टाटा को टक्कर देने आ गई है Maruti Alto 800 Car 2024 पावरफुल इंजन के साथ 22 kmpl माइलेज और हाईटेक फीचर्स!
Citroen C3 Hatchback 2024 Price, Variants & Rivals
CitroenC3 Hatchback 2024 के कीमत की बात करें इस कार की प्राइस 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है और एक्स-शोरूम 8.96 लाख रुपये तक जाती है। Citroen C3 Hatchback के वैरिएंट की बात करें तो यह कार तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं जिसमें लाइव, फील और शाइन उपलब्ध हैं। CitroenC3 Hatchback 2024 के कम्पेरिज़न की बात करें तो Maruti Wagon R, Celerio and Tata Tiago से है। वहीं साइज के मोर्चे पर इस कार का मुकाबला Nissan Magnite and Renault Kiger से भी है।
Read More : भारत में पेश हो गयी Mercedes ANG GLC 43 Coupé, 11.9 की टचस्क्रीन के साथ फीचर्स भी तगड़ी
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !
Read More : धमाल मचाने आ रही Tata Curvv ICE Coupe , मिल रहें 3 दमदार इंजन के साथ BMW जैसे फीचर्स