मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रही Hyundai Alcazar Facelift 2024, पावरफुल इंजन के साथ आधुनिक फीचर्स का बवंडर

Hyundai Alcazar Facelift 2024 : भारत में Hyundai कंपनी अपनी नई शानदार कार लॉन्च करने वाली है और इस कार का नाम Hyundai Alcazar Facelift कार है। भारत में Hyundai Alcazar Facelift कार 9 सितम्बर, 2024 को लॉन्च होगी।

Hyundai Alcazar के मिड – लाइफ अपडेट का मकसद दर्शकों के दिल में इस कार के लिए ख्वाइशों को बढ़ाना है। इस कार में नए लुक वाले संशोधित साइड क्लैडिंग (Claddings) और अलॉय व्हील होने की उम्मीद है। भारत में फॉर व्हीलर गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है और इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई अपनी Alcazar Facelift 2024 को पेश करने जा रही है। इस कार में बिलकुल आकर्षित करने वाली डिजाइन दी गयी है। इस कार में दमदार इंजन का इस्तेमाल हुआ है।

इसमें फीचर्स भी धांसू मिलने वाले हैं। अगर आप भी इस साल Hyundai कंपनी की कोई नई कार खरीदना चाहते हैं तो 9 सितम्बर, 2024 को भारत में Hyundai Alcazar Facelift लॉन्च होने वाली है और इस फेसलिफ्ट के लॉन्चिंग के बाद आप इसे खरीद सकते हैं। आइये इस आर्टिकल में Hyundai Alcazar Facelift 2024 में मिलने वाले डिजाइन, पॉवरट्रेन, फीचर्स, कीमत और इससे संबधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Design

Hyundai Alcazar Facelift में मिलने वाले डिजाइन की बात करें तो इस कार में नई डिजाइन की ग्रिल, फ्रंट बम्पर तथा साइड क्लैडिंग दी जाएगी और साथ में नया टेलगेट तथा टेल लाइट डिजाइन होगा। इस कार में स्लिप्ट हेडलैम्प में पहले वाली ही डिजाइन रहेगी लेकिन ग्रिल और बम्पर अलग होंगे। इस कार के पिछले हिस्से में एक नया टेलगेट होगा। इसमें वर्टिकल और हॉरिजेंटल तत्वों को मिलाकर एक नया टेल – लाइट डिजाइन दिया जायेगा। ये सभी डिजाइन इस कार को आकर्षण और आधुनिक डिजाइन देंगे।

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Powertrain

Hyundai Alcazar Facelift 2024 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर टर्बो – पेट्रोल इंजन दिए जायेंगे जो 160 hp और 253 Nm का टार्क पैदा करते हैं। यह 6-Speed मैनुअल या 7-Speed डुअल – क्लच ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन उपलब्ध होगा। इस फेसलिफ्ट के डीजल इंजन वैरिएंट में भी 1.5 लीटर इंजन दिया जायेगा। यह 116hp और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-Speed मैनुअल या 6-Speed ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा।

Read More : रक्षाबंधन ऑफर ! 11 से 20 अगस्त तक कंपनी दे रही iVOOMi Jeet X ZE Offer, तीन राइडिंग मोड के साथ एडवांस फीचर्स

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Features

Hyundai Alcazar Facelift 2024 के फीचर्स की बात करें तो इस कार के अंदर Creta Facelift जैसा ही इसमें डैशबोर्ड होगा। इस कार में ट्विन – स्क्रीन सेटअप तथा सॉफ्ट टच मैटेरियल होगा। यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों की कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगी।

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift 2024 Price & Rivals

Hyundai Alcazar Facelift 2024 के कीमत की बात करें तो इस मॉडल की कीमत 16.78 लाख रुपये से एक्सशोरूम 21.28 लाख रुपये के बीच होगी। इस कार के मुकाबले की बात करें तो मार्केट इस कार Tata Safari और MG Hector Plus को टक्कर देगी।

Read More : भारत में पेश हो गयी Mercedes ANG GLC 43 Coupé, 11.9 की टचस्क्रीन के साथ फीचर्स भी तगड़ी

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !

Manisha Jaiswal