Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India, Budget Friendly to Premium 

Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India: हुंडई मोटर्स भारतीय बाजार की दूसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली का निर्माता कंपनी में से एक है। ह्युंडई की गाड़ियां सबसे अधिक पसंद की जाती है। इसके साथ ही हुंडई मोटर्स इलेक्ट्रिक मार्केट में भी जल्दी से जल्दी प्रवेश करने के लिए अपनी बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश की तरफ बढ़ रही है। हुंडई मोटर्स आने वाले कुछ महीनो में अपनी इन बेहतरीन बजट फ्रेंडली गाड़ियों से लेकर के इन प्रीमियर गाड़ियों की लॉन्चिंग करने वाली है। आगे Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India
Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India

Hyundai Creta Electric 

Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India में सबसे पहले नंबर पर हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का नाम आता है। हुंडई क्रेटा कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक बिकने वाली और राज करने वाली गाड़ी मानी जाती है। एक साथ है अगर आप हुंडई की सेल्स रिपोर्ट पर भी नजर डालें तो फिर उसमें सबसे ऊपर हुंडई क्रेटा का ही नाम आता है। और कार निर्माता इस इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है, हालांकि अधिकांश छवि पूर्ण छलावरण के साथी परीक्षण करते हुए देखा गया है, जिसमें से एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील्स के साथ अधिक बार देखा गया है। 

Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India
CRETA EV

आगामी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ ही इसे ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया जा सकता है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक मैं आपको लगभग 450 किलोमीटर का रेंज मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें आपको हाईटेक फीचर से लेकर के नए डिजाइन किया गया लुक और कई बेहतरीन और हाईटेक सुविधा मिलने वाला है। लांच होने के बाद यह सीधे तौर पर भारतीय बाजार में टाटा कर्व इलेक्ट्रिक से मुकाबला करने वाली है। वहीं इसकी कीमत भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल Creat के तुलना में अधिक होने वाली है। 

Hyundai Inster EV 

Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India(INSTER EV)
Inster EV

हुंडई बेस्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार्स इन इंडिया की दूसरे लिस्ट पर Hyundai Inster EV का नाम आता है। हुंडई इंसेंटर इलेक्ट्रिक एक मिनी कंपैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है, जिसे की उम्मीद किया जा रहा है कि भारतीय बाजार में 2026 तक लांच किया जाने वाला है। इसके साथ ही यह लांच होने के बाद सीधी तौर पर Tata punch इलेक्ट्रिक से मुकाबला करने वाली है। Hyundai Inster इलेक्ट्रिक हुंडई Exter पर आधारित एक इलेक्ट्रिक कार होने वाला है। हालांकि डिजाइन और फीचर्स में यह हुंडई एक्सटर से काफी अलग होने वाला है। हुंडई इंसेंटर इलेक्ट्रिक मैं आपको करीबन 355 किलोमीटर की रेंज स्टैंडर्ड तौर पर मिलने की उम्मीद है।

इसके साथ ही इसे दो बैटरी विकल्प और एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा, जो कैसे बेहतरीन पावर और पिकअप देने वाला है। सुविधाएं में इसे हाईटेक फीचर से लेकर के बेहतरीन सुरक्षा सुविधा के साथ और ADAD तकनीकी इसके हायर वेरिएंट में मिलने वाले हैं। 

Hyundai Ioniq 7 

Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India
IONIQ 7

अपकमिंग बेस्ट इलेक्ट्रिक कार लिस्ट पर सबसे अंतिम नंबर पर Hyundai Ioniq 7 का नाम आता है। यह एक अल्ट्रा लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है। Hyundai Ioniq 7 एक 7 सीटर एसयूवी के आधार पर तैयार किया जाने वाला है, इसे आप हुंडई Ioniq 9 के नाम से बुला सकते हैं। हाल ही में Kia मोटर्स ने अपनी EV9 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। और अब हुंडई मोटर्स भी अपनी Ioniq 7 को भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी के रूप में लॉन्च करने जा रही है, जो की सीधी तौर पर किया कि ev9 से मुकाबला करने वाली है। 

Hyundai Ioniq 7 में आपको लगभग 650 किलोमीटर की रेंज के साथ बेहतरीन पावर और फीचर्स मिलने वाला है। इसके साथ ही उम्मीद है कि इस 2025 में आयोजित होने वाली ऑटो एक्सपो मैं भी प्रदर्शित किया जाए। इस कीमत भारतीय बाजार में प्रीमियम होने वाली है। यह एक हाई बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जिसमें की आपको सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ और भी कई हाईटेक फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक लुक मिलने वाला है। 

यह तीन Hyundai Best Upcoming Electric Cars in India होने वाली है। इन तीनों गाड़ी हम आपके बेहतरीन फीचर से लेकर के जबरदस्त माइलेज और जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलने वाला है। हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आप इन तीनों गाड़ियों में से कौन सा लेना पसंद करेंगे, या फिर कौन सी गाड़ी आपको सबसे अधिक पसंद आई है। 

Also Read- Hyundai का देने कड़ी टक्कर आ रही Maruti की New Dzire Facelift, हाईटेक फीचर्स और दमदार पॉवर 

GadiJagat

नमस्ते, मेरा नाम ज्योति कुमारी है और मे झारखंड से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रही हूँ। अब, Gadijagat.com की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद