Lamborghini Urus SE : सुपर कार निर्माता लैंबॉर्गिनी एक ने देश ने अपनी एक लग्जरी कार को लांच कर दिया है। लैंबॉर्गिनी इटली देश के कार निर्माता कंपनी है, जो की पुरे देश में बहुत पॉपुलर है। लैंबॉर्गिनी के इस कार के नाम Lamborghini Urus SE है, जो की बहुत दमदार है। इस कार के टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा है।
विदेशी ब्रांड के कई लग्जरी कारें भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में सफल हुई हैं। जिसके टॉप में कार निर्माता Lamborghini का नाम भी आता है। यह टॉप कंपनी Lamborghini ने भारत में अपनी नई शानदार कार को लांच कर दिया है। सबसे पहले अमेरिका में Lamborghini लाउंज, NYC में Lamborghini Urus SE को लॉन्च किया गया है। लैंबॉर्गिनी ने दावा किया है की Lamborghini Urus SE 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। लैंबॉर्गिनी के इस कार की डिजाइन बहुत ही आकर्षक है।
Read More : Auto की दुनिया में कहर बरसाने आ गयी New Tata Curvv EV 2024, एडवांस फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ
लैंबॉर्गिनी कार अपनी शानदार लुक की वजह से लोगों को अपनी तरफ खींचती है। लैंबॉर्गिनी के इस कार की इंजन भी बहुत ही पावरफुल है और साथ ही इस कार में लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप भी लैंबॉर्गिनी की नई शानदार कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नई Lamborghini Urus SE कार को खरीद सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको Lamborghini Urus SE कार की डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए। आइये इस आर्टिकल में Lamborghini Urus SE की, डिजाइन, दमदार इंजन, फीचर्स, कीमत और इस कार से सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।
Read More : धमाल मचाने आ गयी खूबसूरत कार Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet, स्टाइलिश डिजाइन के साथ फीचर्स भी बवाली
Lamborghini Urus SE Design
Lamborghini Urus SE कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार में काफी आकर्षक डिजाइन दिए गए हैं। पहली नजर में काफी हद तक यह कार Urus S जैसी दिखाई देती है। Lamborghini Urus SE कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है साथ ही इस कार के बोनट को अपडेट किया गया है। इस कार में सिग्रेचर वाई-शेप DRL की जगह सी-शेप LED DRL दी गई हैं। साथ ही इस कार की ग्रिल और फ्रंट बंपर पर भी कुछ नए अपडेट किए गए हैं। Lamborghini का दावा है की इस कार में एयरोडायनामिक्स और कूलिंग एफिशियंसी दोनों में कुछ अपडेट हुआ है।
Read More : Toyota Fortuner खरीदना हुआ आसान, पूरे होंगे सबके सपने, Alto की कीमत पर ले जाए घर, पॉवर किंग
Lamborghini Urus SE Powerfull Engine
Lamborghini Urus SE कार के इंजन की बात करें तो इस कार में काफी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कार का इंजन 3996 cc के ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है, जिसमें 25.9 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जिसमें प्लग – इन – हाईब्रीड सिस्टम है। यह कार 778 bhp की पॉवरट्रेन और 800 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 3.13 kg/CV की बेहतर पावर – टू – वेट रेशियो की क्षमता रखती है। जबकि Urus S कार में 3.3 kg/CV हैं।
Read More : Top 3 Best Electric Scooter – भारतीय बाजार के तीन बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Lamborghini Urus SE Features & Price
Lamborghini Urus SE कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी एडवांस और आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया गया है। यह कार रिस्पॉन्सिव UI के साथ 12.3 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देता है। इस SE के अंदर भी कुछ मामूली बदलाव मिलते हैं। इस कार में एक डेडीकेटेड टेलीमेट्री सिस्टम है। लैंबॉर्गिनी के Urus SE कार के केबिन में एक नया डिजाइन मिलता है। इस कार में अपडेटेड मैटेरियल, AC वेंट, डैशबोर्ड कवरिंग और नया पैनल जैसे अपडेट फीचर्स शामिल हैं। इस कार में 6,800 rpm का रेव – लिमिटर शामिल है।
Read More : Hyundai Alcazar Facelift 2024 अब नए अवतार में होगी लॉन्च, सुपर हाईटेक फीचर्स ओर पॉवर के साथ
इस कार में आगे की तरफ एक इंटीग्रेटेड डिफरेंशियल है और बीच में एक हैंग-ऑन डिफरेंशियल तथा पीछे की तरफ टॉर्क वेक्टरिंग के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक सेल्फ-लॉकिंग डिफरेंशियल है जो अपनी पावर को चारों पहियों तक पहुंचाते हैं। Lamborghini Urus SE कार को 4.57 करोड़ रूपये (एक्सशोरूम) के साथ भारत में लॉन्च किया गया है।
Read More : Mahindra Scorpio N अब ओर अधिक फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, लक्जरी सुविधा और तगड़ी इंजन में कमाल
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !
Read More : Hyundai की इस गाड़ी का झक्कास लूक देख मारुति की निकली हवा, बवाल पॉवर के साथ हाईटेक फीचर्स से भरपूर