Maruti New Fronx: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की जानी-मानी और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी में से एक है। मारुति की गाड़ियां काफी ज्यादा रिलायबल होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी होती है। अगर आप भी मारुति की कोई बजट फ्रेंडली कार लेने का तैयारी कर रहे हैं, और आपका बजट 10 लाख रुपए से भी कम है तो फिर हम आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको जबरदस्त माइलेज के साथ हाईटेक फीचर्स और गजब का पावर भी मिलता है। आगे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
Maruti New Fronx कीमत
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत भारतीय बाजार में 7.52 लाख रुपए से 13.04 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। इसके साथ ही वर्तमान में कंपनी की तरफ से इस पर 35,000 रुपए का ऑफर भी दिया जा रहा है। ध्यान रखें यह ऑफर आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया गया है। यह एक बेहतरीन 5 सीटर क्रॉसओवर एसयूवी है।
इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है।
1.00 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन इस 100 Bhp और 148 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आती है और इसी के साथ इसमें पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की गई है। इसके अलावा दूसरा 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन जो की 90 Bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी इसी इंजन विकल्प का प्रयोग इसके सीएनजी संस्करण में भी करती है जहां पर यह 77.5 Bhp और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
माइलेज की बात करूं तो 1.0 लीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ या 21.5 KMPL के माइलेज का दावा करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 20.1 kmpl का माइलेज का दावा करती है।
1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह 21.79 KMPL का माइलेज और एमटी ट्रांसमिशन के साथ या 22.89 Kmpl का माइलेज का दावा करती है। सबसे अधिक कंपनी सीएनजी संस्करण के साथ 28.51 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
फीचर्स और सुरक्षा
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में आपको 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, पीछे की यात्रियों के लिए AC कंट्रोल के साथ यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।
सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
Also Read:- Scorpio का कबाड़ा कर रही Maruti की ये सस्ती 7 सीटर कार, 26 के माइलेज के साथ एडवांस पॉवर और फीचर्स