Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet : भारत में इन दिनों फोर व्हीलर गाड़ियां काफी पॉप्युलर हो रही हैं और इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। मर्सिडीज़-बेंज इंडिया की गाड़ियां भारत में बहुत पॉप्युलर हो गई हैं। भारतीय मार्केट में मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है।
इन दो गाड़ियों का नाम Mercedes-AMG GLC 43 Coupe 4MATIC और Mercedes-Benz CLE 300 Cabriolet हैं। फोर व्हीलर के गाड़ियों के शौकीनों के लिए भी यह एक अच्छी खबर होगी। Mercedes Benz India का नाम देश की टॉप कंपनियों में आता है। Mercedes GLC 43 और Mercedes CLE 300 में 4 मैटिक कूपे शामिल हैं। इन दोनों कारों को भारत में कंप्लीट CBU रूट के जरिए बेचा जाएगा। इसका मतलब है कि भारत में इस कार की मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी।
Read More : Toyota Fortuner खरीदना हुआ आसान, पूरे होंगे सबके सपने, Alto की कीमत पर ले जाए घर, पॉवर किंग
Mercedes की यह दोनों कारें बहुत ही शानदार और दमदार हैं। इन दोनों कारों की डिजाइन बहुत ही आकर्षक और खास हैं। Mercedes की इन दोनों गाड़ियों में दमदार इंजन और बेहतर माइलेज दी गई हैं और इन गाड़ियों की फीचर्स भी एडवांस हैं। आइये Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet की डिटेल्स को जानते हैं।
Read More : Top 3 Best Electric Scooter – भारतीय बाजार के तीन बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet Powerfull Powertrain
Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet के पॉवरट्रेन की बात करें तो इस कार में कंपनी द्वारा 48v माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 258 bhp का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet कार की इंजन बहुत पावरफुल है। साथ ही इस कार में 48v माइल्ड हाईब्रीड सिस्टम दिया गया है। यह इंजन 9-स्पीड Automatic ट्रांसमिशन के साथ आया है और इस कार की दावा की गई टॉप स्पीड 250 kmph है।
Read More : Mahindra Scorpio N अब ओर अधिक फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, लक्जरी सुविधा और तगड़ी इंजन में कमाल
इस Mercedes कार में ISG भी मिलता है जो अतिरिक्त रूप से 17 kW पावर तथा 205 Nm टॉर्क देता है। Mercedes की इस कार में 4Matic AWD सिस्टम, AMG स्पोर्ट्स सस्पेंशन और sports डायरेक्ट स्टीयर सिस्टम शामिल हैं।
Read More : Hyundai Alcazar Facelift 2024 अब नए अवतार में होगी लॉन्च, सुपर हाईटेक फीचर्स ओर पॉवर के साथ
Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet Features
अगर Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 19-इंच के AMG अलॉय व्हील्स, डिजिटल LED लाइट्स, टिल्टेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, AMG स्पोर्ट्स सीट्स, और पैडल्स के साथ AMG नप्पा लेदर स्टीयरिंग व्हील, तथा 17 स्पीकर्स वाला 710W का बर्मिस्टर 3D साउंड सिस्टम, एआर नेविगेशन, HUD डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। सॉफ्ट टॉप को 20 सेकंड में खोला और बंद किया जा सकता है और इस मॉडल में सेगमेंट फर्स्ट सेंटर airbag भी मिलता है।
Read More : Hyundai की इस गाड़ी का झक्कास लूक देख मारुति की निकली हवा, बवाल पॉवर के साथ हाईटेक फीचर्स से भरपूर
Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet Price
Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet के कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस की Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet कार की शुरूआती कीमत 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई Mercedes-Benz CLE कैब्रियोलेट को भी कंपलीट CBU रूट से भारत में बेचा जाएगा। खास तौर पर ये कार AMG लाइन ट्रिम में उपलब्ध है। इस कार को मुख्य रूप से Mercedes Benz इंडिया वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।
CLE कैब्रियोलेट कार को C-क्लास तथा E-क्लास Cabriolet के बीच रखा गया है जो अब बंद किए गए मॉडलों के रिप्लेसमेंट के रूप में काम करता है। यह कार E 53 कॅब्रिओलेट और SL 55 Roadster के बाद भारत में तीसरा कन्वर्टिबल मॉडल है। New CLE 300 Cabriolet कार ग्लोबल स्तर पर C-क्लास कैब्रियोलेट की जगह लेगी। कार निर्माता ने भारत में इस कार का कन्वर्टिबल वर्जन पेश किया है। बता दें कि CLE 300 Cabriolet दो दरवाजों वाली कार है जो विदेशी बाजार में coupe and convertible दोनों वर्जन में उपलब्ध है।
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !
Read More : मारूति की लंका लगा रही, Toyota की ये छोटी कार, 28 के सुपर माइलेज के साथ हाईटेक फीचर्स ओर लूक भी जबरदस्त