ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही तहलका मचाने आ रही है New Mahindra Thar EV, दमदार इंजन के साथ ADAS

New Mahindra Thar EV : महिंद्रा कंपनी इस साल भारत में अपनी कई वैरिएंट गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑफ-रोडिंग कार के तौर पर महिंद्रा थार पहली पसंद रही है। महिंद्रा थार ईवी का लॉन्च होना इसके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

New Mahindra Thar EV

महिंद्रा थार ईवी कार 5 डोर वाली कार होगी, इसका इंजन काफी दमदार होगा और फीचर्स भी काफी आधुनिक और दमदार होंगे। कंपनी इस कार की भारी मांग को देखते हुए इस लंबी थार को पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई महिंद्रा थार ईवी को “अगस्त 2024” तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए इस कंटेंट में नई महिंद्रा थार ईवी कार के इंजन, फीचर्स, कीमत और डिटेल्स के बारे में जानते हैं। आप भी नई महिंद्रा थार ईवी की ये डिटेल्स अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

Read More : मार्केट में राज करने आ गयी 312 kmph की टॉप स्पीड वाली Lamborghini Urus SE, स्टाइलिश डिजाइन और रॉकेट इंजन के साथ

New Mahindra Thar EV Design

New Mahindra Thar EV के डिजाइन की बात करें तो इस नई थार ईवी में भी क्लीन लाइन्स के साथ कुछ ऐसा ही डिजाइन दिया गया है, लेकिन इस कार में कवर्ड फ्रंट ग्रिल, चौकोर व्हील आर्च और एयरलेस ऑफ-रोडिंग टायर दिए गए हैं। इस कॉन्सेप्ट ईवी वर्जन में फ्रंट में बंपर गार्ड के साथ कस्टम बंपर, हेडलाइट्स में एलईडी एलिमेंट्स और रूफ और बंपर पर एलईडी लाइट बार दिए गए हैं। इस कार के केबिन के अंदर आपको स्टाइल और रेस का पूरा पैकेज मिलेगा

Read More : Hyundai Alcazar Facelift 2024 अब नए अवतार में होगी लॉन्च, सुपर हाईटेक फीचर्स ओर पॉवर के साथ 

New Mahindra Thar EV Powerfull Engine

New Mahindra Thar EV में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस थार का इंजन काफी दमदार होने वाला है। यह थार MStallion टर्बो इंजन और 2.2 लीटर MHawk टर्बो-डीजल इंजन के साथ आएगी। इस कार का पेट्रोल इंजन 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार का डीजल इंजन 172bhp और 370Nm का आउटपुट जनरेट करेगा। यह कार 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है।

Read More : सबके दिलों पर राज करने जल्द आ रहा Bajaj Chetak 3201, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखें कीमत

New Mahindra Thar EV Features

New Mahindra Thar EV के फीचर्स की बात करें तो न्यू महिंद्रा थार ईवी कार में ज्यादातर आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार के पांच दरवाजे और ADAS के साथ आने की उम्मीद है। इस कार में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है। कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का भी लाभ मिलेगा जो केविन को ठंडा रखने में मदद करेगा। इस कार में 360 डिग्री कैमरा के साथ रिवर्सिंग कैमरा भी होगा।

Read More : Auto की दुनिया में कहर बरसाने आ गयी New Tata Curvv EV 2024, एडवांस फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ

New Mahindra Thar EV Price

New Mahindra Thar EV की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत वेरिएंट और फीचर्स के आधार पर तय की जाएगी। मीडिया खबरों के मुताबिक इस कार की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से 23 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

New Mahindra Thar EV
New Mahindra Thar EV

Read More : Top 3 Best Electric Scooter – भारतीय बाजार के तीन बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !

Read More : धमाल मचाने आ गयी खूबसूरत कार Mercedes Benz CLE 300 Cabriolet, स्टाइलिश डिजाइन के साथ फीचर्स भी बवाली

Read More : Toyota Fortuner खरीदना हुआ आसान, पूरे होंगे सबके सपने, Alto की कीमत पर ले जाए घर, पॉवर किंग 

Read More : Hyundai की इस गाड़ी का झक्कास लूक देख मारुति की निकली हवा, बवाल पॉवर के साथ हाईटेक फीचर्स से भरपूर 

Manisha Jaiswal

Leave a Comment