Royal Enfield Classic 350 : भारत के युवा Royal Enfield की बाइक को बहुत पसंद करते हैं। Royal Enfield की बाइक बहुत दमदार होती है इसकी इंजन और माइलेज काफी पावरफुल होती है। इसी के साथ Royal Enfield ने भारत में अपनी एक और दमदार बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Royal Enfield Classic 350 है।
यह कंपनी अपनी पावरफुल परफॉरमेंस और रुग्गड़ डिजाइन के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। आप भी Royal Enfield की कोई नई दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे तो आप Royal Enfield Classic 350 को खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले डिजाइन, इंजन, फीचर्स, कीमत और इससे सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स।
Royal Enfield Classic 350 Design
Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको कंटेम्पररी डिजाइन एलिमेंट देखने को मिल रहा। इस बाइक में क्लासिक टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी के द्वारा इसमें पहले से और भी ज्यादा रिफाइंड बॉडी का इस्तेमाल किया है। इस नई बाइक के बॉडी में स्मूथ लाइन और एलिगेंट कर्व दी गयी है। कंपनी ने इसमें सिग्नेचर कास्क्वेटे हेडलैम्प दिया है। यह बाइक अपराइट राइडिंग पोस्चर के साथ आती है।
Read More : Citroen Basalt को देगी Tata Curvv EV 2024 कार, तीन दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 Engine and Mileage
बात करें Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले इंजन की तो कंपनी ने इसमें 349.34 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। ये इंजन इस बाइक में 20.21 PS की पावर 6100 rpm पर और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे जनरेट करती है। बात करें Royal Enfield Classic 350 बाइक के माइलेज की तो कम्पनी ने इसमें बेहतर 41.55 kmpl का माइलेज दिया है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल ABS दिया है और साथ में ड्यूल चैनल ABS का ऑप्शन दिया है।
Read More : Maserati GranTurismo, शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स की भरमार
Royal Enfield Classic 350 Price
Royal Enfield Classic 350 के कीमत की बात करें तो भारत में इस बाइक की कीमत एक्स शोरुम 2 लाख रुपये से शुरु होती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मात्र Rs. 2.30 Lakh रूपये तक जाती है। Royal Enfield की बाइक भारत में बहुत फेमस है।
Read More : Kawasaki की धज्जिया उड़ाने आ गया Triumph Daytona 660 बाइक, दमदार ट्रिपल इंजन के साथ हाईटेक सेफ्टी फीचर्स !
Royal Enfield Classic 350 Features
Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़े मडगार्ड, मेटल फ्यूल टैंक दी गयी है। साथ ही इसमें LED लाइटिंग को भी दिया गया है। इस बाइक में हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर और पायलट लाइट देखने को मिल रही। साथ ही इस शानदार बाइक में गियर – पोजीशन इंडिकेटर और इसी के साथ स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट को भी शामिल किया गया है। Royal Enfield के इस बाइक की फीचर्स भी काफी आधुनिक हैं।
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !
Read More : भारत में जल्द एंट्री करने वाला Audi Q8 Facelift कार, मिलेंगी दमदार इंजन के साथ लग्जरी फीचर्स की भरमार
Read More : नए अवतार में धमाल मचाने आ गयी Citroen C3 Hatchback 2024, हाईटेक फीचर्स की भरमार