Tata Curvv 2024 : टाटा मोटर्स ने भारत की सबसे फेमस कंपनी है इसकी गाड़ियों को यहां पर बहुत पसंद किया जाता है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी एक तगड़ी कार को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Tata Curvv कार है। टाटा कंपनी ने इस कार को एक नए ATLAS प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस कार की डिजाइन भी काफी आकर्षित है।
इस कार के लुक में कुछ बदलाव किये गए हैं ताकि ये Tata Curvv EV से कुछ हट कर दिखें। इस कार की फीचर्स भी एकदम जबरदस्त है। आप भी इस टाटा की कोई नई खरीदने का मन बना रहें तो अभी हल ही में लॉन्च हुई Tata Curvv कार को आप खरीद सकते हैं। आइये इस आर्टिकल में हम Tata Curvv की डिजाइन, इंजन, एडवांस फीचर्स, कीमत और इससे सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।
Read More : Mahindra का धंधा ठप्प करने आ गयी New Maruti Ertiga 2024 कार, गजब के लुक के साथ हाईटेक फीचर्स की भरमार
Tata Curvv 2024 Design
Tata Curvv के डिजाइन की बात करें तो इस कार की डिजाइन Auto एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है। अब इस कार में नेक्सन कार के जैसा फ्रंट एंड दिया गया है। इस कार के साइट्सफॉर फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिया गया है। साथ ही यह कार पीछे की तरफ से बहुत ही शानदार दिखती है। इस कार के पहिये 18 इंच के हैं जो डायमंड-कट फिनिश के साथ हैं। टाटा के इस कार की डिजाइन बेहद लग्जरी है।
Read More : मार्केट में तहलका मचाने आ गयी Royal Enfield Classic 350, 349.34 cc दमदार इंजन के साथ पावरफुल फीचर्स
Tata Curvv 2024 Powerfull Engine
बात करें Tata Curvv कार के इंजन की तो इस कार में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं जो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल और नेक्सन वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। पहला वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर आउटपुट 120 Ps तथा 170 Nm है। साथ ही इसमें 6 speed मैनुअल और 7 speed DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं इसके दूसरे 1.2 लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन में टाटा कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था।
इस मॉडल की यह इंजन 125 PS की पावर तथा 225 Nm की टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही 6-speed मैनुअल तथा ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। साथ ही इसका तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन के कर्व में नेक्सन वाला डीजल इंजन दिया गया है। यह 118 PS की पावर और 226 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 6 speed मैनुअल तथा 7 speed DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिला है।
Read More : Royal Enfield की धज्जिया उड़ाने आ गया Jawa 42 FJ Bike, 334cc दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी तगड़ी
Tata Curvv 2024 Features
बात करें Tata Curvv के फीचर्स की तो इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तथा सबवूफर के साथ 9 speaker JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस Android ऑटो और Apple Carplay कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, मल्टी – कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 6 अलग – अलग तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेन्टीलेट फ्रंट सीटें, फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।
Read More : Maserati GranTurismo, शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स की भरमार
Tata Curvv 2024 Price and Rivals
Tata Curvv 2024 के प्राइस की बात करें तो इस कार की कीमत एक्सशोरुम 9.99 लाख रुपये से शुरु होती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.69 लाख रुपये हैं। Tata Curvv 2024 के मुकाबले की बात करें तो इसका मुकाबला Citroen Basault से है। साथ ही इस कार की टक्कर Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara जैसी एसयूवी से भी है।
Read More : Citroen Basalt को देगी Tata Curvv EV 2024 कार, तीन दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !
Read More : मार्केट में धूम मचाने आ गयी Yamaha MT 15 V2 बाइक, 155 cc इंजन के साथ मिल रहें आधुनिक फीचर्स और पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम