Tata Punch 2024 : टाटा मोटर्स के वाहनों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसके फोर व्हीलर्स गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही हैं। भारतीय मार्केट में TATA कंपनी ने अपनी पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV TATA Punch कार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है।
यह कार काफी आकर्षक डिजाइन के साथ पेश हुई है। इस अपग्रेड कार में कई आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। आप भी अगर टाटा की कोई नई कार खरीदने की सोच रहें तो आप हाल ही में लॉन्च हुई Tata Punch 2024 को खरीद सकते हैं। आइये इस कॉन्टेंट में Tata Punch 2024 की पॉवरट्रेन, फीचर्स, वैरिएंट और कीमत से सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।
Read More : Royal Enfield की दुनिया उजाड़ने आ गयी BSA Gold Star 650, अपने पावरफुल इंजन और तगड़े माइलेज के साथ !
Tata Punch 2024 Powertrain
अगर Tata Punch 2024 अपग्रेटेड कार के पॉवरट्रेन की बात की जाए तो इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस अपग्रेटेड कार में भी पिछले वाले मॉडल की तरह 1.2 लीटर, नेचुरली पेट्रोल इंजन और तीन – सिलेंडर दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। इस कार की ये इंजन 87 bhp की पावर जेनरेट करती है। साथ ही यह 115 nm का पीक जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार की CNG ट्रिम भी उपलब्ध है। इस CNG ट्रिम के कुल 7 वैरियंट्स उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस कार में भी काफी पावरफुल इंजन को शामिल किया है।
Read More : Nissan Magnite Facelift, आधुनिक डिजाइन और दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी लग्जरी
Tata Punch 2024 Features
Tata Punch 2024 कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई सारे नए फीचर्स शामिल हुए हैं। इस कार के फीचर्स में USB टाइप – सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलैस Apple Carplay, और Android ऑटो भी शामिल हैं। इन सभी के साथ इसमें नया 10.25 inch, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर में AC वेंट, वायरलेस चार्जर और आगे की रो के लिए एक आर्मरेस्ट शामिल हैं। इस कार के फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं।
Read More : Hero Xtreme 160R 2V बाइक, दमदार इंजन के साथ तगड़ी फीचर्स
Tata Punch 2024 Price, New Variants and Rivals
इस शानदार Tata Punch 2024 कार के कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स – शोरुम मुंबई कीमत 6.12 लाख रुपये हैं। Tata Punch 2024 कार के वैरिएंट्स की बात करें तो मौजूदा टाटा पंच केवल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। जबकि अपडेटेड Tata Punch 2024 कार के 10 वैरिएंट्स हैं। इस कार में Pure, Pure (O), Adventure, Adventure Rhythm, Adventure S, Adventure Plus S, Achieved Plus, Achieved Plus S, Creative Plus and Creative Plus S variants शामिल हैं। Tata Punch 2024 कार के मुकाबले की बात करें तो Hyundai Xter, Citroen C3, and Maruti Igris से है।
Read More : Mahindra का धंधा ठप्प करने आ गयी New Maruti Ertiga 2024 कार, गजब के लुक के साथ हाईटेक फीचर्स की भरमार
Tata Punch 2024 Exterior
इस कार में एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार की डिजाइन पहले वाले मॉडल के जैसे ही है। इसमें पहले की ही तरह हैलोजन प्रोजेक्ट हेडलाइट और फॉग लैप्स दिए गए हैं। इस कार में लोअर बम्पर और ब्लैक डिजाइन के साथ ट्रिस्टार एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इस कार के साइड में चंकी डोर हैंडल्स तथा पहले के जैसा 17 इंच – ड्यूल – टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार में पीछे की तरफ हेलोजन टेल लाइट और साथ ही रियर वाइपर भी दिया गया है। इस कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन-सेंसिंग वाइपर, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी शामिल हैं।
Read More : मार्केट में तहलका मचाने आ गयी Royal Enfield Classic 350, 349.34 cc दमदार इंजन के साथ पावरफुल फीचर्स
ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !
Read More : Citroen Basault से पन्गा लेने आ गयी Tata Curvv 2024 कार, तीन दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी तगड़ी !