मारूति की लंका लगा रही, Toyota की ये छोटी कार, 28 के सुपर माइलेज के साथ हाईटेक फीचर्स ओर लूक भी जबरदस्त 

Toyota Taisor: टोयोटा मोटर ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही अपनी नई टोयोटा ट्रेजर SUV को लांच किया है। टोयोटा ट्रेजर SUV मारुति सुजुकी फ्रंट पर आधारित एक फेसलिफ्ट संस्करण होने वाला है, जिसमें की आपको मारुति सुजुकी fronx के ही समान इंजन विकल्प और फीचर्स मिलने वाले हैं। 

हालांकि कंपनी ने टोयोटा टैसर में काफी परिवर्तन किए हैं। अगर आपको टोयोटा की गाड़ियां पसंद है, तो फिर टोयोटा टैसर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है, इसमें बेहतरीन माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स भी मिलता है। 

Toyota Taisor price list

Toyota Taisor
Toyota Taisor

टोयोटा टैसर की कीमत भारतीय बाजार में 7.74 लाख रुपए से शुरू होकर 13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। टोयोटा टैसर को भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट और कई बेहतरीन रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसके डिलीवरी में भारतीय बाजार में शुरू की है। 

Toyota Taisor Engine

बोनट के नीचे टोयोटा टैसर को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड (NA) पेट्रोल इंजन जो की 90 Bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 Bhp आर 148 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और यह पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

इसके अलावा कंपनी से सीएनजी तकनीकी के साथ भी लॉन्च करती है, जहां पर यह 77.5 Bhp और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

Mailega 

नीचे निम्नलिखित तौर पर टोयोटा टैसर के माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है। 

  • 1.2-litre N/A petrol MT: 21.7 kmpl
  • 1.2-litre N/A petrol AMT: 22.8 kmpl
  • 1-litre turbo-petrol MT: 21.5 kmpl
  • 1-litre turbo-petrol AT: 20 kmpl
  • 1.2-litre petrol+CNG MT: 28.5 km/kg

Features list 

Toyota Taisor
features

सुविधाओं में टोयोटा टैसर को काफी हद तक मारुति सुजुकी Fronx के ही समान फीचर्स प्राप्त होते हैं। ‌ इसमें 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और आरामदायक लेदर सेट का प्रयोग किया गया है। 

Safety features 

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, 360 डिग्री कैमरा और आइसो फिक्स्ड चाइल्ड सीट माउंट मिलता है। ‌

Toyota Taisor Rivals

टोयोटा टैसर का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Maruti Fronx, Mahindra XUV3XO, Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite के साथ होता हैं। 

GadiJagat

नमस्ते, मेरा नाम ज्योति कुमारी है और मे झारखंड से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रही हूँ। अब, Gadijagat.com की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद

Leave a Comment