Kawasaki की धज्जिया उड़ाने आ गया Triumph Daytona 660 बाइक, दमदार ट्रिपल इंजन के साथ हाईटेक सेफ्टी फीचर्स !

Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ कंपनी भारत में अपने एक और झक्कास गाड़ी को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Triumph Daytona 660 है। यह बाइक ब्रिटिश की है क्योंकि ट्रायम्फ कंपनी ब्रिटश की मोटरसाइकिल कंपनी है। Triumph देशभर की फेमस कंपनी है। Triumph की ये बाइक बहुत ही दमदार और आकर्षण है।

Triumph Daytona 660
Triumph Daytona 660

कंपनी ने पिछले साल अपनी दो प्रीमियम बाइक स्क्रेम्ब्लर 400 और स्पीड 400 को खुले दिल से लॉन्च किया था। इन दोनों बाइक की इंजन पावर 400cc थी। अब इस नए बाइक Triumph Daytona 660 में कम्पनी ने और भी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है। आइये इस कॉन्टेंट में Triumph Daytona 660 बाइक में मिलने वाले पॉवरट्रेन, फीचर्स, कीमत और इससे सम्बन्धित जरुरी जानकारी को जानते हैं।

Read More : भारत में जल्द एंट्री करने वालीं BMW F 900 GS And F 900 GSA दो दमदार बाइक्स, 895cc दमदार इंजन और तगड़े माइलेज के साथ

Triumph Daytona 660 Powertrain

Triumph Daytona 660 में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल में ट्रिपल इंजन दिया है और ये एक शानदार राइडिंग वादा करती है। यह धांसू बाइक लो – एंड टार्क और हाई – RPM क्षमता दोनों प्रदान करता है। साथ ही यह 11,250rpm पर 95PS का मैक्सिमम क्षमता देता है तथा ये रेडलाइन 12,650rpm तक पहुंच जाती है। इस बाइक के टॉर्क की बात करें तो यह बाइक 69 Nm पीक टॉर्क का 80% से अधिक 3,125rpm से देता है। कंपनी के इस बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स तथा इस कम्पनी का टॉर्क असिस्ट क्लच है।

Read More : भारत में जल्द एंट्री करने वाला Audi Q8 Facelift कार, मिलेंगी दमदार इंजन के साथ लग्जरी फीचर्स की भरमार

Triumph Daytona 660 Features and Colours

कंपनी के इस बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स तथा इस कम्पनी का टॉर्क असिस्ट क्लच है। इसमें राइड -बाय वायर थ्रॉटल शामिल है। इसमें तीन राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी उपलब्ध है। कंपनी का यह बाइक मल्टी फंक्शनल इंस्टूमेंट रंगीन TFT स्क्रीन के साथ आती है। Daytona 660 बाइक की सीट की ऊंचाई 810mm है। Triumph Daytona 660 के कलर्स की बात करें तो ये बाइक सैटिन ग्रेनाइट, स्रोडोनिया वाइट और कार्निवल रेड में उपलब्ध है।

Triumph Daytona 660
Triumph Daytona 660

Read More : दर्शकों के दिलों में राज करने आ गया New TVS Jupiter 110, मिलेंगे कमाल के डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स की सुविधा

Triumph Daytona 660 Price & Rivals

अगर बात करें Triumph Daytona 660 बाइक के कीमत की तो भारत में इस बाइक की कीमत 9,72,450 रुपये एक्स शोरूम है। साथ Triumph Daytona 660 बाइक का मुकाबला Kawasaki Ninja 650 और Aprilia Rs 660 से होगा।

Read More : धमाल मचाने आ गयी Hyundai Venue S Plus, इलेक्ट्रिक सनरुफ और दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी बवाली

Triumph Daytona 660 Facilities

Triumph Daytona 660 बाइक में सुविधाओं की बात करें तो इस बाइक में कलर-कोडेड सीट काउल तथा बिलेट मशीन पार्ट्स जैसे कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी शामिल हैं। इस वाहन को और भी कस्टमाइज करने के लिए 30 से अधिक असली ट्रॉयम्फ़ एक्सेसिरीज ऐड की जा सकती है। इस बाइक में स्लिप्ट राइडर और पिलियन सीटें भी दी गयी हैं और इसमें छोटे राइडर्स के लिए एक एक्सेसरी लो सीट भी उपलब्ध है। हर कोई इस बाइक को आराम से चला सकता है।

Read More : नए अवतार में धमाल मचाने आ गयी Citroen C3 Hatchback 2024, हाईटेक फीचर्स की भरमार

इस बाइक में सेफ्टी को बढ़ाने के लिए इसमें अलार्म सिस्टम और ट्रैक्टर जैसी सुरक्षा ऑप्शन भी दिए गए हैं। Daytona 660 बाइक के सहायक उपकरण में एक यूएसबी सॉकेट, हीटेड ग्रिप्स और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी उपलब्ध है।

Read More : मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रही Hyundai Alcazar Facelift 2024, पावरफुल इंजन के साथ आधुनिक फीचर्स का बवंडर

ऐसे ही ढेर सारे वाहनों की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें gadijagat.com के साथ, धन्यवाद !

Read More : धमाल मचाने आ रही Tata Curvv ICE Coupe , मिल रहें 3 दमदार इंजन के साथ BMW जैसे फीचर्स

Manisha Jaiswal